पत्नी को हुआ कोरोना-होम क्वारंटीन हो गए केजरीवाल

नई दिल्ली। राजधानी में चारों तरफ अपना हाहाकार मचा रहे कोरोना के संक्रमण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी को भी अपने लपेटे में ले लिया है। हल्के लक्षण दिखाई देने पर कराई गई जांच में सीएम की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पत्नी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम केजरीवाल ने अब खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। उनकी पत्नी भी होम आइसोलेशन में है।
मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दिए थे। जिसके चलते उनकी कोरोना जांच कराई गई। रिपोर्ट में सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल पॉजिटिव पाई गई हैं। सीएम की पत्नी होम आइसोलेशन में है। अब सीएम केजरीवाल भी होम क्वारंटीन में चले गए हैं। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण चारों तरफ अपना कहर बरपा रहा है।
कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ हो रही बढ़ोतरी के चलते सोमवार को 23000 से भी अधिक नए कोरोना मामले सामने आए थे। इस दौरान 240 मरीजों की मौत भी हो गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76000 के पार पहुंच गई है। सोमवार को 23,686 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 8,77,146 तक पहुंच गई है, जबकि 21,500 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 7,87,898 हो गई। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर कल आंशिक रूप से घटकर 89.82 फीसदी पर आ गई। इस दौरान 240 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,121 पर पहुंच गया।
