बारिश में दीवार गिरने से पत्नी की मौत- पति घायल- हाई टेंशन के टूटे तार
फिरोजाबाद। जिले में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि उसकी पत्नी की मौत हो गयी। जिले में मंगलवार देर रात से शुरू हुई तेज बारिश बुधवार को भी बादस्तूर जारी रही और इसके चलते स्मार्ट सिटी तालाब बन गयी हैं साथ ही बिजली की आपूर्ति ठप्प होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जनपद में कई घंटों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। हवा के साथ बारिश और आकाशीय बिजली चमकने से अनेक स्थानो पर बिजली के तार टूट गए और खंब और पेड टूटने से पूरे दिन अधिकांश क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप रही। इसकी वजह से लोग जल आपूर्ति के लिए भी परेशान रहे।
थाना रजावली क्षेत्र के गांव कैलाशपुरघ् मे बुधवार सुबह मकान के बाहर छप्पर मे सो रहे वीरपाल (62) और उसकी पत्नी मीरा देवी (60) अचानक मकान की दीवार गिर जाने से दब गए । दीवार के गिरने के साथ ही आवाज सुनकर पड़ोसी लोगों के मौके पर पहुंच गए। हादसे की खबर सुनकर पुलिस भी घ्गांव में पहुंची और राहत कार्य के बाद मलबे में दबे हुए दंपती कोघ् बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचा आ गया।
डॉ़ ने मीरा देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि वीरपाल का उपचार अस्पताल में जारी है। दीवार के मलबे में दबकर वीर पाल की दो बकरी और भैंस भी मर गई है। आकाशीय बिजली के प्रकोप से नसीरपुर क्षेत्र में आटेपुर चौराहे पर आज दोपहर के समय एक बिजली का खंबा गिरने से हाई टेंशन लाइन के तार टूट गए गंभीर हादसा होने से बचा।