सियासत के दिग्गज आनंद मोहन की पत्नी एवं पुत्र RJD में शामिल

सियासत के दिग्गज आनंद मोहन की पत्नी एवं पुत्र RJD में शामिल

पटना बिहार में नब्बे के दशक में बिहार पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष के रूप में प्रदेश की राजनीति में मजबूत दखल रखने वाले आनंद मोहन की पत्नी एवं पूर्व सांसद लवली आनंद और उनके पुत्र चेतन आनंद आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सोमवार को यहां आनंद एवं चेतन आनंद को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर सिंह ने कहा कि पार्टी को पूर्व सांसद लवली आनंद और चेतन आनंद से काफी उम्मीदे हैं। दोनों नेता राजद को मजबूत करने का भरपूर प्रयास करेंगे।

लवली आनंद ने राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह और उनके पुत्र पार्टी को अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेवारी सौंपेगी वह ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगी।

वहीं, चेतन आनंद ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश पर पिछले वर्ष पटना में महाराणा प्रताप की जयंती पर हुई रैली में किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार ने कई मांगों की अनदेखी की है।

इससे पूर्व लवली आनंद अपने पुत्र चेतन आनंद के साथ राजद और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मिलने पहुंची, जहां राजद विधानमंडल दल की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की उपस्थिति में कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। अपने लिए राजनीतिक विकल्प तलाश रही लवली आनंद ने कुछ महीने पहले जदयू के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात की थी। इसके बाद राजनीतिक गलियारे में उनके जदयू में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top