जिन्हें खून दिया, वहीं बने कातिल- अंतिम चीख की वीडियो वायरल

जिन्हें खून दिया, वहीं बने कातिल- अंतिम चीख की वीडियो वायरल

नई दिल्ली। जिसके परिवार के सदस्य की जिंदगी बचाने के लिए खून दिया, उसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। चिल्ला-चिल्ला कर जिंदगी की भीख मांग रहे युवक की वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोपियों को सजा देने के लिए चारों ओर से आवाज उठ रही है। पुलिस ने हालांकि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बावजूद सवाल अभी भी यही खड़ा है कि जिसके लिए कोई अपना रक्त देता है, वह आखिर कैसे उसी के खून का प्यासा बन सकता है।

नई दिल्ली के मंगोलपुरी में जो घटना हुई, उसने सभी को स्तब्ध कर दिया है। चार आरोपियों ने मंगोलपुरी निवासी रिंकू शर्मा की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि रिंकू शर्मा एक निजी अस्पताल में तकनीशियन के रूप में काम करता था और अपने परिवार के साथ मंगोलपुरी में रहता था। खास बात तो यह है कि हत्या करने के आरोशी दानिश के एक परिजन को बचाने के लिए रिंकू शर्मा ने कुछ समय पहले ब्लड डोनेट किया था। आरोपी ने इस अहसान का बदला उसकी हत्या करके लिया। इससे लोगों में खासा रोष व्याप्त है। हालांकि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों आरोपियों दानिश, मौहम्मद इस्लाम, जाहिद और मौहम्मद मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है। दानिश और इस्लाम टेलर का काम करते हैं, जबकि जाहिद काॅलेज में पढ़ता है। मेहताब कक्षा 12वीं का छात्र है।

मृतक का छोटे भाई मन्नू शर्मा विश्व हिन्दू परिषद् के यूथ विंग का सदस्य है। उसका कहना है कि आरोपी के साथ उनका लगभग एक साल से विवाद चल रहा था। अगस्त माह में राम मंदिर के लिए एक छोटा आयोजन किया था, जिससे दानिश व उसके परिजन नाराज थे, लेकिन हमने इस मामले को नजरअंदाज कर दिया था। उसने बताया कि आरोपी परिवार की एक गर्भवती महिला को खून की जरूरत थी, तो रिंकू ने उसे खून दिया था। वे हमेशा अच्छे पड़ौसी की तरह रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि दानिश और रिंकू की जन्मदिन पार्टी में बहस हो गई थी, जिसके बाद रिंकू की हत्या कर दी गई। उसी बहस के चलते दानिश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। रिंकू शर्मा की हत्या की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो वायरल होने के बाद चारों ओर से आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए आवाजें उठ रही हैं। ट्वीटर पर जस्टिस फाॅर रिंकू शर्मा हैशटैग चल रहा है, जो कि टाॅप ट्रेंड में पहले नम्बर पर आ गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top