दोस्त को बचाने के चक्कर में उड़े चीथड़े - चली गई दोनों की जान

दोस्त को बचाने के चक्कर में उड़े चीथड़े - चली गई दोनों की जान

मेरठ। ट्रैक पार कर रहे युवक को बचाने के चक्कर में पटरी पर कूदे युवक के भी बुरी तरह से चीथड़े उड़ गए। ट्रेन से कटकर दोनों युवकों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों की पहचान कराने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना का पता चलते ही दोनों के परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है।

मेट्रो सिटी मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मेवला फाटक पर बृहस्पतिवार की देर रात हुए बड़े ट्रेन हादसे में दो युवकों की एक साथ ट्रेन से कट कर मौत हो गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब भीम नगर नई बस्ती का रहने वाला सुरेश और मोकमपुर निवासी जितेंद्र यादव मेवला फाटक पर जिस समय रेलवे ट्रैक पर कर रहे थे, ठीक उसी समय हापुड़ को जाने वाली रेलवे लाइन पर खरखौदा की तरफ जाने वाली ट्रेन आ गई।

वातावरण में अंधेरा अधिक होने की वजह से पहले एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, उसे बचाने के लिए दौड़े दूसरे युवक को भी ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते दोनों युवकों के बुरी तरह से चीथड़े उड़ गए। दो युवकों की मौत होते ही ट्रेन चला रहे लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को रोका और रेलवे पुलिस तथा रेलवे अधिकारियों एवं ब्रह्मपुरी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

सूचना मिलते ही जीआरपी एवं ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेन की चपेट में आकर मौत का निवाला बन दोनों युवकों के शवों की पहचान करने की प्रयास किया। बाद में दोनों युवकों के पास से मिले आधार कार्ड के माध्यम से उनकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि मेवला फाटक के पास ही शराब का ठेका खोला गया है। जहां से दारू खरीद कर लोग ट्रेन की पटरी पर बैठकर शराब के पैग हलक के नीचे उतारते हैं और इस तरह के हादसे हो जाते हैं।

epmty
epmty
Top