रेलवे ट्रैक पर करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली पटरियों पर फंसी- सामने से आई..
नर्मदा पुरम। रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रैक्टर ट्राली ने पूरे रेलवे विभाग में हड़कंप मचा दिया। गाड़ी आने के समय ट्रैक पार कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली जब पटरियों में फंस गई तो तो ड्राइवर सामने से गाड़ी आते देखकर मौके से फरार हो गया। लोको पायलट ने खतरा भांपते हुए ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। इससे तकरीबन आधे घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। गनीमत इस बात की रही है कि लोको पायलट की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होते-होते बच गया है।
सोमवार को सोमनाथ एक्सप्रेस इटारसी से चलकर जिस समय जबलपुर जा रही थी तो बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच लोको पायलट ने ट्रैक के बीच में डाउन ट्रैक पर ट्रैक्टर ट्राली को पटरी पार करते हुए देखा।
काफी देर तक जब ट्रैक्टर ट्रॉली पुत्री से आगे नहीं बढ़ी तो यह देखकर लोको पायलट ने गाड़ी की स्पीड कम करते हुए ट्रेन को रोक दिया। गार्ड ने गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन को जब मामले की सूचना दी तो ड्राइवर अपनी ट्रैक्टर ट्राली को पटरियों पर ही फंसा छोड़कर भाग गया।
रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक्टर ट्राली को पटरियों पर फंसे हुए देखकर डाऊन एवं अपलाइन की ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोक दिया। रेलवे के अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।