देश भक्ति गीत गाते समय अचानक गिरी महिला और फिर....

गांधीनगर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित किए गए कार्यक्रम में देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दे रही महिला अचानक से जमीन पर गिर गई। मौके पर मौजूद लोग महिला को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में वृक्ष मित्र संस्था की ओर से गुजरात के भुज के प्रमुज स्वामी नगर में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची महिला मंच पर रखी कुर्सी पर विराजमान होने के बाद देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दे रही थी।
गीत गाते समय अचानक से महिला को चक्कर आया और वह कुर्सी से नीचे जमीन पर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद लोग महिला को तुरंत अस्पताल लेकर भागे, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों का कहना है कि महिला की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।