जमानत मांगते हुए हाईकोर्ट से बोले केजरीवाल- मैं कोई आतंकवादी नहीं

नई दिल्ली। शराब घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर अब हाईकोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए सीबीआई से जवाब मांगा है।
शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दाखिल की गई जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए उससे जवाब मांगा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर बृहस्पतिवार को हुई संक्षिप्त सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने अपने लिए राहत की डिमांड करते हुए हाईकोर्ट से कहा था कि वह कोई आतंकवादी नहीं है ।
अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई की गिरफ्तारी और रिमांड को लेकर अदालत में चुनौती दी है। कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिल गई थी। लेकिन हाईकोर्ट ने ईडी की याचिका पर जमानत पर रोक लगा दी थी। इसी दौरान सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में अब 17 जुलाई को सुनवाई की जाएगी।