छत पर खेलते समय गिरी दीवार के नीचे दबी बच्ची- बाहर निकाली तो..

बिजनौर। सहेलियों के साथ छत पर खेल रही बच्ची के ऊपर अचानक से दीवार भरभराकर आ गिरी। धमाके के साथ गिरी दीवार की आवाज को सुनकर दौड़े परिजनों ने जब तक मलबे के नीचे दबी बच्ची को ईटें हटाकर निकाला, उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार की सवेरे अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के सुबह गांव के मोहल्ला बच्चा बाग में रहने वाले नफीस अहमद की 10 वर्षीय बेटी आफिया अपने मकान की छत पर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। उसी समय अचानक छत पर खड़ी पक्की दीवार भरभराकर नीचे आ गिरी। जिसके मलबे के नीचे आफिया दब गई।

अन्य बच्चों की चीख-पुकार सुनकर छत पर पहुंचे परिजनों एवं अन्य लोगों ने जब तक मलबे को हटाकर उसके नीचे से दबी बच्ची को बाहर निकाला उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। बालिका की मौत होते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे मोहल्ले वालों ने पीड़ित परिवारजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया है।उल्लेखनीय है कि इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते मकान और दीवार गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है।