खेल-खेल में अचानक 8 साल के बच्चे ने फिल्मी अंदाज में तोड़ा कांच का गेट
शामली। मोबाइल में वीडियो देखने का असर 8 साल के बच्चे पर इस कदर हुआ कि उसने भी कमरे में बंद होने के बाद बाहर निकलने के लिए फिल्मी अंदाज दिखाने की कोशिश की जिसमें उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया के इस दौर में बच्चों को मोबाइल पर डिपेंड करना किसी भी तरह खतरे से खाली नहीं है। मोबाइल पर वीडियो देखने के असर का ही कारण है कि शामली जिले के कैराना कस्बे में 8 साल के बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी। दरअसल कैराना कस्बे के रहने वाले सर्राफ विशाल वर्मा का 8 साल का बेटा लखन कक्षा 2 का छात्र है।
बताया जाता है कि वह शाम ढलने के बाद अपनी बहनों के साथ अपने ही घर में लुका छुपी का खेल खेल रहा था। बताया जाता है कि जब लुका छुपी के इस खेल में लखन अपने घर के एक कमरे में बंद हो गया तब उसने फिल्मी अंदाज में कमरे में लगे शीशे के गेट में टक्कर मार कर निकलने की कोशिश की, जैसे ही लखन कांच के शीशे से टकराया ऐसे ही कांच टूट कर बिखर गया और उसका एक टुकड़ा लखन की जांघ में घुस गया। कांच के धारदार टुकड़े के जांघ में घुसने के बाद लखन के शरीर से खून लगातार बहने लगा। इसके बाद उसको शामली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया था लेकिन लखन ने डॉक्टरों की टीम भी नहीं बचा सकी।