नहीं मिली पगार तो मजदूरों ने लगा दी अपनी ही फैक्ट्री में आग-तीन अरेस्ट
गोरखपुर। फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की पगार देने के बजाय अपनी शादी रचा रहे मालिक की मैरिज में खाने के दौरान हंगामा कर रहे कर्मचारियों को जब वहां से खदूड दिया गया तो गुस्से में आए कर्मचारियों ने पेपर मिल में आग लगा दी। फैक्ट्री मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तीन मजदूरों को हिरासत में ले लिया है। उधर कर्मचारियों ने फैक्ट्री में आग लगने से इनकार करते हुए कहा है कि चोरी की बिजली जलाने के दौरान हुए शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री के भीतर आग लगी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
दरअसल एम्स थाना क्षेत्र के भैरोपुर मोहल्ले में रहने वाले कृष्णा जायसवाल ने मकान के पिछले हिस्से में राज एंड प्रिंस उद्योग तथा सिद्धि विनायक डिस्पोजल के नाम से राइस मिल एवं पेपर कप बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है। फैक्ट्री मालिक कृष्णा की बीते दिन शादी थी। बराबर में स्थित सेलिब्रेशन मैरिज हॉल में जिस समय फैक्ट्री मालिक का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हो रहा था तो देर रात खाना कम पड़ने के दौरान मौके पर पहुंचे फैक्ट्री के तीन कर्मचारियों को जब भोजन नहीं मिला तो वह हंगामा करने लगे। यह देख कृष्णा जायसवाल के चचेरे भाई पिंटू तथा आधा दर्जन अन्य लोगों ने लाठी डंडे फटकार कर हंगामा कर रहे कर्मचारियों को वहां से भगा दिया।।।
आरोप है कि पिछले काफी दिनों से पगार नहीं मिलने से गुस्साए कर्मचारियों ने फैक्ट्री पहुंचकर उसमें आग लगा दी, जिससे पूरा कारखाना जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। फैक्ट्री मालिक कृष्ण की तहरीर पर पुलिस द्वारा सेल्समैन राजेश, विपुल पासवान एवं किशन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। उधर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में विपुल एवं किशन ने बताया है कि राइस मिल एवं पेपर कप कारखाना पिछले दो महीने से बंद चल रहा था। मलिक 3 महीने से उनकी तनख्वाह नहीं दे रहा था। आगजनी की घटना से इनकार करते हुए कर्मचारियों ने कहा है कि फैक्ट्री में चोरी की बिजली इस्तेमाल की जाती है। फैक्ट्री में तार नंगे थे, जिससे अधिक लोड एवं कटिया कनेक्शन के चलते निकली चिंगारी से आग लगी है और फैक्ट्री मालिक द्वारा हमें फंसाया गया है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से फैक्ट्री में लगी आग के मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।