डिप्टी सीएम की सभा में निकल आया सांप तो मचा चौतरफा हड़कंप
सिद्धार्थनगर। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की सभा में निकल आए सांप को देखकर लोगों के बीच बुरी तरह से हड़कंप मच गया। वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बुलावा भेजकर सभा में बुलाया गया। उस समय तक सांप अदृश्य होते हुए वहां से कहीं चला गया।
रविवार को सिद्धार्थनगर जनपद में डिप्टी सीएम की सभा में एक सनसनीखेज मामला देखने को मिला है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जब जनपद के मीटबल विकास खंड क्षेत्र के ग्राम समोगरा में आए लोगों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं से रूबरू करा रहे थे। उसी समय एक सांप वहां पर पहुंच गया। सभा में सांप को देखते ही वहां पर मौजूद लोगों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। सांप से बचने को लोग इधर-उधर भागने लगे। सभा में सांप को आया देख पुलिस एवं प्रशासन के हाथ पांव बुरी तरह से भूल गए। वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। जब तक वनकर्मी सांप को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचते उससे पहले ही साफ वहां से तेजी के साथ निकलकर किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ गया। काफी समय तक सांप की खोज भी का काम चलता रहा।