नदी में आया बहाव तो कार में फंस गया शाकुंभरी जा रहा परिवार-महिला की मौत

नदी में आया बहाव तो कार में फंस गया शाकुंभरी जा रहा परिवार-महिला की मौत

सहारनपुर। शिवालिक पहाड़ियों में स्थित शाकुंभरी देवी के दर्शन के लिये जा रहे श्रद्धालुओं की कार अचानक से आए पानी के बहाव में नदी के बीच फंसी रह गई। चार लोगों को भागदौड़ करते हुए स्थानीय लोगों ने बचा लिया। लेकिन इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस नेे मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को सहारनपुर की शुगर मिल कॉलोनी में रहने वाली 55 वर्षीय सीमा अपनी तीन बेटियों, तान्या मेघा और रिया के साथ कार में सवार होकर शिवालिक पहाडियों में स्थित शाकुंभरी देवी के दर्शन करने के लिए जा रही थी। फर्राटा भरती हुई शाकुंभरी देवी के मंदिर की तरफ बढ़ रही कार जब शंकराचार्य आश्रम के पास पहुंची, तभी पहाड़ी इलाके में हो रही बारिश का पानी तेज बहाव के साथ नदी में आ गया।

अचानक से आई बाढ़ के पानी से डरकर लोग कार से उतरकर भागने लगे। कार चला रहा रवि मेघा और तानिया तो किसी तरह से बचकर लोगोेेे के सहयोग से वहां से निकल गई। लेकिन सीमा और रिया जब पानी में बहने लगी तो तकरीबन 1 किलोमीटर दूर भूरा देव मंदिर के पास शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार उन्हें बचाने के लिए पानी में घुस गए और दोनों को अपनी जान पर खेलते हुए नदी से बाहर निकालकर ले आए। इस दौरान सीमा की मौत हो चुकी थी जबकि रिया के सांसे चल रही है। एंबूलेंस की सहायता से रिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top