आये त्यौहार तो शुरू हुआ छापामार अभियान- दुकानों से नमूने भरे

आये त्यौहार तो शुरू हुआ छापामार अभियान- दुकानों से नमूने भरे

मुजफ्फरनगर। होली पर्व के मद्देनजर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में शुरू किए गए छापामार अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अफसरों ने जनपद में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिससे मिलावटी सामान और खाद्य पदार्थ बेचने वालों में हड़कंप मच गया है।


जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अफसरों द्वारा आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री के खिलाफ छापामार अभियान चलाया गया है। इस विषय छापामार अभियान के दौरान जिला मुख्यालय पर मोहल्ला प्रेमपुरी स्थित शिव ओम गुप्ता पुत्र सुनील कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से पनीर, घी एवं मिश्रित दूध के कुल 8 नमूने एकत्र किए गए हैं।

गौशाला क्षेत्र स्थित सोनू कुमार पुत्र शोभाराम के प्रतिष्ठान से दही एवं मिश्रित दूध के 2 नमूने खाद्य अधिकारियों द्वारा लिए गए हैं। घास मंडी में खालिद पुत्र अब्दुल अजीज के प्रतिष्ठान पर की गई छापामार कार्यवाही में पनीर एवं दूध के 2 नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

इसी तरह कस्बा बुढाना में शाहरुख खान पुत्र शाहनवाज, मिंटू पुत्र जुगमेंद्र, ताहिर पुत्र सईद, इमरान पुत्र यामीन, मतलूब पुत्र असगर, दीन मोहम्मद पुत्र उमर मोहम्मद, जीशान अली पुत्र गफ्फार, शौकीन पुत्र रमजान, महमूद पुत्र मोहम्मद शफी, अब्दुल रहमान पुत्र इदरीश एवं मुबारक अली पुत्र इंतजार अली के प्रतिष्ठान से मावा के 11 नमूने भरे गए हैं। खतौली में मोनू पुत्र रोआल, समीर पुत्र शहजाद, रजा पुत्र शहजाद, नीतू कुमार पुत्र सौरम सिंह, शाहरुख पुत्र मुनव्वर, आसिफ पुत्र राशिद के प्रतिष्ठान से मिल्क केक, बेसन का लड्डू, बर्फी एवं तीन अन्य बर्फियों के 6 नमूने लिए गए हैं।

इसी प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 24 नमूने इकट्ठे कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। प्रयोगशाला से मिली जांच रिपोर्ट के बाद मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में इनके खिलाफ सक्षम न्यायालय में वाद दाखिल किए जाएंगे। इस अभियान में डॉक्टर विकास कुमार, डॉक्टर अनिल कुमार कौशल, मनोज कुमार राजीव कुमार राकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं कृष्ण कुमार सेनेटरी सुपरवाइजर शामिल रहे।

epmty
epmty
Top