आये चुनाव तो बंटने लगे आयुष्मान कार्ड- अव्यवस्थाओं के बीच...

आये चुनाव तो बंटने लगे आयुष्मान कार्ड- अव्यवस्थाओं के बीच...

नौरोजाबाद। इस साल विधानसभा और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए आखिरकार स्वास्थ्य विभाग को लोगों की सेहत की याद आ ही गई है। इसी के चलते भारी अव्यवस्थाओं के बीच नौरोजाबाद नगर परिषद की ओर से पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।


रविवार को राष्ट्रीय स्किल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से नौरोजाबाद के जोहिला भवन में आयोजित किए गए आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैलिय चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

तत्पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल गुप्ता और पार्षद दीपा प्रजापति के द्वारा शासन की योजनाओं एवं आयुष्मान कार्ड के वितरण के हितग्राहियों को योजनाओं के बारे में समझाया गया। तत्पश्चात आयुष्मान कार्ड का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। नगर परिषद नौरोजाबाद के द्वारा जोहिला भवन मे शहडोल लालपुर से प्रधानमंत्री मंत्री के कार्यक्रम कों उपस्थित अतिथियों तथा हितग्राहियों कों एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन एलईडी लाइव प्रसारण के दौरान कई बार बंद हुई। जिसके कारण उपस्थित लोगो कों असुविधा हुई।

नगर परिषद के अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों तथा पात्र हितग्राहियों के लिए नास्ते की व्यवस्था भी नहीं की गई थी। नगर परिषद नौरोज़ाबाद के द्वारा अव्यवस्थाओं के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के साथ पात्र हितग्राही मौजूद रहे।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top