दरवाजे के गेट पर शौच कराने से रोका तो डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

दरवाजे के गेट पर शौच कराने से रोका तो डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

लखनऊ। दरवाजे के बाहर कुत्ते को शौच करा रहे युवक को जब ऐसा करने से रोका गया तो उसने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। लाठी डंडे से जमकर डॉक्टर को पीटा गया। चोरी और सीनाजोरी के इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे राजधानी के जानकीपुरम सेक्टर छह के इलाके का होना बताया जा रहा है। जहां अलीगंज सीएचसी में तैनात डॉक्टर जेके शाह के मकान के सामने एक युवक अपने कुत्ते को शौच करवा रहा था। डॉक्टर ने जब उसे अपने घर के बाहर कुत्ते को शौच कराने से रोका तो इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई और आरोपी युवक सोनकर ने चिकित्सक के ऊपर हमला बोल दिया। आरोपी ने लाठी-डंडे से हमला बोलकर चिकित्सक के हाथ को तोड़ दिया और कई स्थानों पर कांटा। तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित चिकित्सक से तहरीर लेकर कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस द्वारा दी गई दबिश में आरोपी युवक अपने घर से फरार होना पाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top