प्रेम में बाधा बने परिजन तो प्रेमी - प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या

प्रेम में बाधा बने परिजन तो प्रेमी - प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या

लखनऊ। प्रेम में परिजन बाधा बने तो प्रेमी प्रेमिका ने पहले खाया जहर फिर रेल की पटरी पर आकर जान दे दी है।

गौरतलब है कि यूपी के मिर्जापुर जिले के चुनार थाना इलाके के जमुई आरडीएस के सामने रेलवे लाइन पर आज सुबह-सुबह एक लड़का लड़की ने ट्रेन से कट कर जान दे दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि इलाके के रैंपपुरिया के राजकुमार और सपना के बीच आपस में प्रेम संबंध थे । बताया जाता है कि इसी साल के अप्रैल महीने में राजकुमार सपना को साथ लेकर चला गया था हालांकि बाद में दोनों वापस आ गए थे।

दोनों जब प्रेम विवाह करने पर अड़ गए तो परिजनों ने विरोध किया। बताया जाता है कि इसके बाद आज रात पहले दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया और आज सुबह 3 बजे रेलवे लाइन से कटकर जान दे दी। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top