DIOS ज्ञापन नहीं लेने आए तो शिक्षकों ने जड़ा ताला- 3 घंटे तक कैद रहा..

मुरादाबाद। डिजिटल अटेंडेंस का आदेश स्थगित होने के बाद विजयी मुद्रा में आए टीचरों ने तकरीबन 3 घंटे तक जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर के स्टाफ को कमरे के भीतर बंद रखा। दफ्तर में तालाबंदी करने वाले टीचर धरना देकर बैठ गए। देर रात डीआईओएस को ज्ञापन लेने के लिए मजबूरी में मौके पर पहुंचना पड़ा, तब कहीं जाकर दफ्तर का स्टाफ बाहर निकल पाया।
दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन पिछले तीन दिनों से जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर पर चल रहा था। शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ की ओर से पूरे प्रदेश के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया था।
धरने के तीसरे दिन जब शिक्षकों को DIOS को ज्ञापन देना था तो मुरादाबाद के डीआईओएस टीचरों का ज्ञापन लेने के लिए धरना स्थल पर नहीं पहुंचे। इससे नाराज हुए टीचरों ने दफ्तर में तालाबंदी कर दी।
टीचरों की इस तालाबंदी से दफ्तर का स्टाफ भीतर ही बंद हो गया। तकरीबन कई घंटे तक चले हंगामे की बात जब पुलिस प्रशासन तक पहुंची तो सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीचरों ने उनसे कहा कि डी आई ओएस को ही यहां पर ज्ञापन लेने आना होगा। रात तकरीबन 9:00 बजे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जब डीआईओएस की खिंचाई की गई तो वह अपने घर से निकलकर धरना स्थल पर ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे। तब कहीं जाकर दफ्तर के भीतर बंद हुआ स्टाफ बाहर निकलकर आ सका।