राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मिला निमंत्रण तो CM योगी ने..
लखनऊ। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकदम प्रफुल्लित दिखाई पड़े। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण पत्र देने शुरू कर दिए हैं।
इसी कड़ी में ट्रस्ट के पदाधिकारी स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज, चंपत राय एवं राजेंद्र पंकज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर जाकर निमंत्रण पत्र सौंपा। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा *आज जीवन धन्य हो गया है, मन प्रफुल्लित है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सम्मानित पदाधिकारियों ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन बालरूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु मुझे आमंत्रित किया गया है इसके लिए आभार। जय जय सीताराम।