राजधानी के पद पर जाम से थमे वाहनों के पहिए- 1 घंटे में 5 किलोमीटर

राजधानी के पद पर जाम से थमे वाहनों के पहिए- 1 घंटे में 5 किलोमीटर

लखनऊ। राजधानी के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे विश्व कप के मुकाबले ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। शहीद पथ पर कई किलोमीटर तक लगे जाम ने वाहनों के पहिए थामकर रख दिए हैं।

हालात ऐसे हो चले हैं कि जाम में फंसे लोग 5 किलोमीटर की दूरी रेंग-रेंगकर चलते हुए 1 घंटे में पूरी कर पा रहे हैं। हालांकि पुलिस और प्रशासन द्वारा राजधानी की सड़कों को जाम से बचाने के लिए पहले से ही डायवर्सन व्यवस्था लागू की जा चुकी है। लेकिन राजधानी में अन्य स्थानों से आए लोगों का रेला भी उमड़ जाने से शहीद पथ पर थोड़ी-थोड़ी देर बाद जाम के हालात उत्पन्न हो रहे हैं।

हालात ऐसे हो चुके हैं कि पैदल चलने वालों को भी सड़क पर से गुजरने का रास्ता नहीं मिल रहा है। जाम के हालातो को ऐसे वाहन चालक और अधिक विकट बना रहे हैं जो अपनी लेन में चलने में विश्वास रखने के बजाय आगे निकलने के चक्कर में ओवरटेक करने में महारथ हासिल रखते हैं।

epmty
epmty
Top