शार्ट सर्किट से लगी आग में गेंहू की फसल जलकर हुई खाक

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौैशांबी जिले के शीतला धाम कडा़ थानाक्षेत्र के औरेनी गांव में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से एक बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।
पुलिससूत्रों के अनुसार आज दोपहर में औरेनी गांव के किसान जितेंद्र यादव के गेहूं के खेत में विद्युत शार्टसर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई, जब तक लोग मौके पर पहुंचते एक बीघा गेहूं के फसल जलकर राख हो गई ।
सूचना मिलने पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच गई और अग्नि बुझाने में लग गई जिससे आसपास के खेतों की खड़ी फसल को सुरक्षित बचा लिया गया।
Next Story
epmty
epmty