मंदिर में नही चलेंगे वेस्टर्न कल्चर के वस्त्र- मर्यादित वस्त्र ही...

मंदिर में नही चलेंगे वेस्टर्न कल्चर के वस्त्र- मर्यादित वस्त्र ही...

मेरठ। वेस्टर्न कल्चर के कपड़ों की तरफ बढ़ते रुझान से मंदिरों की मर्यादा को भंग होने से बचाने की कवायद शुरू कर दी गई है। मेट्रो सिटी के कई मंदिरों के बाहर लगाए गए बोर्ड में साफ तौर पर कहा गया है कि मंदिर में आ रहे हैं तो वेस्टर्न कल्चर के कपड़े यहां नहीं चलेंगे। केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में पूजा अर्चना के लिए प्रवेश करें। मेट्रो सिटी मेरठ के वेस्ट एंड रोड स्थित श्री बालाजी एवं शनि मंदिर के बाहर प्रबंधन की ओर से लगाए गए बोर्ड में श्रद्धालुओं से मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आने को कहा गया है। मंदिर प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि पूजा अर्चना के लिए मंदिर में आने के समय सनातन धर्म का निर्वहन करना होगा।

इसके लिए जरूरी है कि श्रद्धालुगण कटी फटी जींस और छोटे वस्त्र पहन कर मंदिर में कतई प्रवेश नहीं करें। वेस्टेंड रोड स्थित बालाजी एवं शनि धाम मंदिर के बाहर महामंडलेश्वर की ओर से बाकायदा बोर्ड भी लगाया गया है इसमें श्रद्धालुओं से अपील की गई है ैकि कृपया मर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश करें। अखिल भारतीय श्री पंच निर्माेही अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री 108 महेंद्र दास महाराज ने बताया है कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी से उनकी इस संबंध में वार्ता हुई थी। उन्होंने हरिद्वार के दक्ष मंदिर, देहरादून के टपकेश्वर, ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर में अखाड़े की ओर से लिए गए निर्णय के बाद मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आने के बोर्ड लगा दिए गए हैं।

अब रविंद्रपुरी जी के आह्वान पर मेरठ में सबसे पहले इसकी शुरुआत श्री बाला जी और श्री शनिधाम धाम मंदिर से की गई है। श्रीबाला जी और श्री शनिधाम ऐसा मंदिर है जहां श्रद्धालुओं से मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का निवेदन किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top