गई थी अवैध शराब पकड़ने- टीम को भागकर बचानी पड़ी जान- दरोगा की....
टीकमगढ़। अवैध शराब को पकड़ने के लिए पहुंची आबकारी टीम आफत में फंस गई। आरोपियों द्वारा आबकारी टीम पर हमला करते हुए पत्थर फेंके गए और डंडों से पीटा गया। आरोपी ने दरोगा की सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली। हमले में घायल हुए चार लोगों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है।
दरअसल आबकारी विभाग की टीम टीकमगढ़ जनपद के दिगौडा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना पर छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी।
आबकारी विभाग के मौके पर पहुंचते ही अधिकारियों को पता चला कि घर के भीतर महिला दारु बेच रही थी। टीम ने छापा मार कार्यवाही के दौरान 20 क्वार्टर देसी अवैध शराब जब्त कर लिए।
इसी दौरान महिला का ससुर मौके पर पहुंच गया और उसने महिला की बजाय उसके पति के खिलाफ कार्यवाही की बात कही। इस दौरान महिला ने नजदीक खड़े किसी व्यक्ति से अपने पति को फोन लगवा दिया।
तकरीबन 5 मिनट के भीतर की संतोष यादव मौके पर पहुंच गया और उसने छापामार कार्यवाही करने वाली टीम पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी संतोष यादव के अलावा उसके दो बेटों ने भी लाठी डंडों से टीम के साथ मारपीट की।
इस दौरान आरोपी संतोष ने दरोगा विजय सिंह का सर्विस रिवाल्वर छीन लिया। आबकारी टीम ने किसी तरह मौके से भाग कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने घर पकड़ अभियान शुरू कर दिया है। घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।