शादी से 1 दिन पहले पसरा मातम- बुआ की ठोकर से लगी आग में दो जिंदा जले

शादी से 1 दिन पहले पसरा मातम- बुआ की ठोकर से लगी आग में दो जिंदा जले

हरदोई। शादी से 1 दिन पहले घर, परिवार और गांव में मातम पसर गया। हालातों के चलते के चलते शादी की तैयारिया भी रोक दी गई है। किचन में खाना बनाने के दौरान बुआ के पैर में लगी ठोकर से गैस सिलेंडर गिर गया और पाइप रेगुलेटर से बाहर निकल गई। गैस रिसाव होने से लगी भीषण आग की चपेट में आकर दुल्हन की मां और बुआ की जिंदा जलकर मौत हो गई है।

कोतवाली देहात के नीर गांव में रहने वाले संजीव सिंह सोमवंशी की बेटी की शादी को लेकर घर में तैयारियां चल रही थी। आज रविवार को दुलारपुर से संजीव की बेटी राखी की बारात आनी थी। इसके लिए घर में की जाने वाली शादी की रस्मो की तैयारियां की जा रही थी। तकरीबन सभी करीबी रिश्तेदार शादी में शामिल होने के लिए पहुंच चुके थे। शनिवार की देर रात जब किचन में दुल्हन की मां और बुआ खाना बनाने में लगी हुई थी और रिश्तेदार घर के आंगन और अन्य कमरों में बैठे हुए लेटे हुए थे।


इसी दौरान संजीव की 50 वर्षीय बहन शर्मिला को रसोईघर में ठोकर लग गई जिससे सिलेंडर में लगा पाइप निकल कर बाहर आ गया। रेगुलेटर के माध्यम से हुए गैस रिसाव से रसोई में आग लग गई। शोर-शराबे को सुनकर जब तक परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग देखते ही चारों तरफ भगदड़ मच गई। आग के भंयकर रूप और उसकी बढती रफ्तार को देखकर चारों तरफ से चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। किसी तरह से मकान में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन दुल्हन की मां और उसकी बुआ घबराहट में किचन के भीतर गिर गई जिससे उन्हें निकाला नहीं जा सका।

घटना के संबंध में फायर ब्रिगेड और प्रशासन को सूचना दी गई। फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। आग में जली दुल्हन की मां और बुआ की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। जिला अधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अलावा तहसीलदार और जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

Next Story
epmty
epmty
Top