हम नहीं सुधरेंगे- दरोगा इशरत अली खान को IG ने दी अनिवार्य सेवा निवृत्ति

बरेली। लापरवाही को लेकर एक्शन में आए आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने 11 बार हो चुकी दंडात्मक कार्यवाही के बाद भी अपनी कार्य शैली में सुधार नहीं लाने वाले दरोगा को अनिवार्य सेवा निवृत्ति दे दी है।
दरअसल पुलिस विभाग द्वारा लिए जा रहे एक्शन के अंतर्गत इन दिनों लापरवाह, नाकारा एवं भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को 50 साल की उम्र में रिटायरमेंट देकर विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
बरेली में ऐसे ही एक कामचोर दरोगा के खिलाफ अनिवार्य सेवा निवृत्ति की जब कार्यवाही की गई तो कामचोर एवं भ्रष्ट पुलिस कर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आईजी राकेश सिंह ने दरोगा इशरत अली खान को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है।
बताया जा रहा है कि दरोगा इशरत अली के खिलाफ 11 मर्तबा दंडात्मक कार्यवाही की जा चुकी है। इसमें तीन बार वेतन कटौती की कार्यवाही भी शामिल है। इसके बावजूद दरोगा जी अपनी कार्य शैली में सुधार करने को तैयार नहीं हुए। गठित की गई कमेटी द्वारा रिपोर्ट सौंपी गई तो आईजी ने इसका संज्ञान लेते हुए नहीं सुधरने की कसम खाने वाले दरोगा को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है।