मंत्री के किए पर फेरा पानी- बनाया था पुल तब्दील कर बना दिया कूड़ाघर

मंत्री के किए पर फेरा पानी- बनाया था पुल तब्दील कर बना दिया कूड़ाघर

खतौली। भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशु पालन एवं डेयरी मंत्रालय के राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के प्रयासों से बने राजबाहे के पुल को अफसरों के गठजोड़ ने कूड़ा घर में तब्दील करके रख दिया है। पुल के ऊपर सड़क पर कूड़े का ढेर लगा रहने से वाहन चालको को आवागमन में परेशानी होती है। आसपास के लोगों को भी हर समय दुर्गंध का सामना करना पड़ता है।

केंद्रीय पशु पालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान की ओर से किए गए प्रयासों के तहत पिछले दिनों खतौली के सबसे व्यस्ततम मार्ग जानसठ रोड पर पटेल नगर इलाके से होकर बह रहे राजबाहे के पुल का छोटा होने की वजह से विस्तार किया गया था। उम्मीद लगाई जा रही थी कि पुल का चौड़ीकरण होने के बाद इसके ऊपर से वाहन आसानी के साथ गुजर सकेंगे और स्थानीय लोगों को वहां पर लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिल सकेगा।


लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका है क्योंकि लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के अफसरों के गठजोड़ की वजह से चौड़ा किया गया पुल अब पूरी तरह से कूड़ा घर में तब्दील हो चुका है। उत्तर की तरफ पुल के ठीक ऊपर राजबाहे में पानी का बहाव सुचारू रखने के लिये उसमें से कूडा निकालकर डाल दिया गया है जो अब एक बड़े ढेर में तब्दील हो चुका है।

पुल के ऊपर कूड़े का ढेर लगा होने से वाहन चालक उससे बचकर अपने वाहन को निकालते हैं। कूडे के ढेर की वजह से रास्ता संकरा हो जाने से पुल के ऊपर तकरीबन हर समय जाम लगा रहता है। उधर मुजफ्फरनगर जानसठ हाईवे का नवनिर्माण होने की वजह से बिजनौर जाने वाला भारी यातायात इसी पुल के ऊपर से होकर गुजरता है, लेकिन कूड़े के ढेर की वजह से पुल के संकरा हो जाने से वहां पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। उधर आसपास के दुकानदार भी पुल के ऊपर पड़े कूड़े के ढेर से हर समय उठने वाली दुर्गंध से परेशान हैं। उन्हें अब अपने भीतर बीमारी उत्पन्न होने का डर सता रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों की ओर से इस बाबत शिकायत भी की गई है लेकिन एक विभाग दूसरे विभाग के ऊपर कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी डालते हुए अपना पीछा छुड़ाने में लगा हुआ है।

epmty
epmty
Top