शाकंभरी नदी में आया अचानक पानी- श्रद्धालुओं एवं दुकानदारों ने किसी...
सहारनपुर। शिवालिक पहाड़ियों में स्थित मां शाकंभरी के दर्शन पूजन को पहुंचे श्रद्धालुओं में उस समय बुरी तरह से भगदड़ मच गई, जब मंदिर के सामने से होकर बहने वाले नदी में अचानक पानी आ गया। श्रद्धालुओं एवं दुकानदारों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है।
मंगलवार को शिवालिक पहाड़ियों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से शिवालिक पहाड़ियों में मां शाकंभरी देवी के मंदिर के सामने से होकर बह रही शाकंभरी नदी में अचानक से जल स्तर बढ़ गया।
तेजी के साथ नदी में बहकर आए बारिश के पानी को देखकर दर्शन पूजन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं एवं दुकानदारों में बुरी तरह से अफरातफरी फैल गई और वह अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग पड़े।
भागदौड़ करते हुए ऊंचे स्थानों पर पहुंचे श्रद्धालुओं एवं दुकानदारों ने किसी तरह अपनी जान बचाई है। शाकंभरी नदी में पानी का जलस्तर बढ़ जाने के बाद अब मां शाकंभरी मंदिर में दर्शन पूजन रोक दिया गया है। उधर अनेक श्रद्धालु भूरा देव मंदिर पर नदी में आए पानी के उतरने का इंतजार कर रहे हैं।