पानी की कमी को लेकर जल मंत्री ने लेफ्टिनेंट गवर्नर को लिखी चिट्ठी

पानी की कमी को लेकर जल मंत्री ने लेफ्टिनेंट गवर्नर को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। गर्मियां शुरू होते ही आरंभ हो रही पानी की कमी को लेकर जल मंत्री द्वारा लेफ्टिनेंट गवर्नर को चिट्ठी भेजकर पानी की आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू और सीईओ को निलम्बित करने की डिमांड की गई है।

सोमवार को राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार की जल मंत्री अतिशी ने लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर जल बोर्ड के सीईओ को निलंबित करने की मांग की है।

दिल्ली सरकार की जल मंत्री अतिशी ने ईस्ट दिल्ली में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि इस मामले में पानी की कमी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई में एक महिला की मौत हो गई है।

जल मंत्री का कहना है कि राजधानी के ईस्ट दिल्ली में पानी की कमी को लेकर जो कुछ भी हुआ है वह सब जल बोर्ड के सीईओ की निगरानी में हुआ है। जल मंत्री ने सीईओ को 24 घंटे के भीतर पद से हटाने की डिमांड उठाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top