कोरोना के बीच जलभराव का कोहराम-जर्जर सड़क पर भरा बारिश का पानी
सहारनपुर। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की महामारी के साथ गर्मी की मार झेल रहे लोगों को भले ही झमाझम बारिश ने आकर राहत दिलाई हो। लेकिन बारिश से हुए जलभराव ने कदम कदम पर लोगों के सामने दुश्वारियां भी खडी कर दी।
शहर के कई क्षेत्रों में नगर निगम की लापरवाही से सड़कों पर जल भराव की स्थिति से आम आदमी को जूझना पड़ रहा है। ऐसे ही क्षेत्रों में इंदिरा चैक से 62 फुट चैराहे तक की सड़क जर्जर हालत में होने के कारण वहां पर बारिश के पानी से जलभराव हुआ है। जिससे आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाएं बच्चे सड़क पर जलभराव के कारण दुकानों के आगे से होते हुए निकल रहे हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए क्षेत्रवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए 60 लाख का प्रोजेक्ट पास हो चुका है। लेकिन उसके बाद भी नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है। यदि हम पार्षद के पास जाते हैं तो पार्षद भी हमें सही आश्वासन नहीं दे पाता है। जिसके कारण हम आज यहां पर सब इकट्ठा हुए हैं और मीडिया के माध्यम से अपनी मुश्किलें बताना चाहते हैं ताकि इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द हो सके।