गर्दन तक भरा पानी- दिल्ली लखनऊ हाईवे बंद- ट्रैक्टर तक डूबा

गर्दन तक भरा पानी- दिल्ली लखनऊ हाईवे बंद- ट्रैक्टर तक डूबा

शाहजहांपुर। मूसलाधार बारिश से चारों तरफ मुश्किल के हालात उत्पन्न हो गए हैं। दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर 2 से 3 फीट पानी भर जाने की वजह से हाईवे के एक हिस्से को बंद करते हुए गाड़ियों को डाइवर्ट करके निकाला जा रहा है।

शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियां पूरी तरह से उफान पर है, जिसके चलते चारों तरफ बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। दिल्ली लखनऊ हाईवे पर 2 से 3 फीट पानी भर जाने की वजह से हाईवे के एक हिस्से को बंद कर दिया गया है।

मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन की टीमों द्वारा हाईवे के यातायात को डायवर्ट करते हुए अन्य रास्तों से होकर निकाला जा रहा है। उधर शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में पानी भर जाने के बाद उसमें भर्ती मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि चारों तरफ हो रही बारिश के बाद गर्रा नदी खतरे के निशान से 100 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top