झमाझम बारिश से रामपथ पर भरा पानी- बोले लोग देखो तैर रहा विकास
अयोध्या। ललितपुर के रास्ते उत्तर प्रदेश में एंट्री करने वाले मानसून उत्तर प्रदेश के 15 जनपद ऑन के लोगों को बारिश में भिगोते हुए सराबोर कर दिया है। अयोध्या में हुई जोरदार बारिश से राम पथ पर भरे पानी से परेशान हुए लोग बोले कि देखो रामपथ का विकास तैर रहा है।
बुधवार को रामनगरी अयोध्या में इतनी जोरदार बारिश हुई है कि जलावनपुरा में बुरी तरह से हुए जलभराव के चलते घरों के भीतर दो-तीन फीट पानी ने अपना डेरा जमा लिया है। जैसे तैसे स्थानीय लोग अपने फ्रिज, कूलर और फर्नीचर को बचाने में कामयाब हुए हैं।
रामनगरी अयोध्या के हनुमानगढ़ी चौराहे के पास विकसित किए गए राम पथ पर जब बरसात के पानी ने अपना डेरा जमा लिया तो उसके भीतर से गुजरते हुए परेशान हो रहे लोग कहने लगे कि देखो रामपथ का विकास पानी में तैर रहा है।
बुधवार की सवेरे से ही शुरू हो रही बूंदाबांदी ने जब एकाएक जोर पकड़ा तो झमाझम बारिश ने चारों तरफ जल भराव के हालात उत्पन्न कर दिए हैं। इस बीच जानकारी मिल रही है कि देवरिया और लखीमपुर में बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई है।