रेलवे अंडर ब्रिज में भरा पानी ऐसे ले गया दो लोगों की जान

रेलवे अंडर ब्रिज में भरा पानी ऐसे ले गया दो लोगों की जान

फरीदाबाद। मूसलाधार बारिश के दौरान रेलवे ब्रिज के भीतर भारी पानी में कार डूबने से गाड़ी में सवार एचडीएफसी बैंक के मैनेजर एवं कैशियर की दुखद मौत हो गई है। इस हादसे से दो परिवारों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

देशभर के विभिन्न स्थानों पर पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब लोगों की जान की दुश्मन बनते हुए उनकी जिंदगी को अपने साथ लेकर जा रही है। फरीदाबाद में हुए एक बड़े हादसे में रेलवे के अंडर ब्रिज में भरे पानी में दो लोगों की जान चली गई है। यह बड़ा हादसा उस समय हुआ है जब एचडीएफसी बैंक का मैनेजर कैशियर के साथ गाड़ी में सवार होकर अपने गंतव्य जा रहा था।

फरीदाबाद में रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे से जब वह अपनी गाड़ी लेकर निकल रहे थे तो अंडर ब्रिज में भरे पानी में उनकी गाड़ी डूब गई। इस दौरान गाड़ी के लॉक होने की वजह से दोनों समय पर बाहर नहीं निकाल पाए, जिससे पानी में डूबी कार के अंदर मौजूद एचडीएफसी बैंक के मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई है।

इस हादसे का पता उस समय चला जब अन्य लोगों ने पानी के अंदर कार को फंसे हुए देखा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने गाड़ी को बाहर निकलवाया, जिसमें दोनों मरे हुए पाए गए हैं। इस हादसे से दोनों लोगों के परिवारों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top