सुबह मकान की छत पर टहल रहे थे- बाद में कमरे के बेड पर मृत मिले दरोगा

सुबह मकान की छत पर टहल रहे थे- बाद में कमरे के बेड पर मृत मिले दरोगा

मुजफ्फरनगर। किराए के मकान में सवेरे तकरीबन 4:00 बजे छत पर टहलने वाले दरोगा बाद में कमरे के भीतर मृत मिले हैं। मामले का पता चलते ही आसपास के लोगों के साथ-साथ महकमें हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक दारोगा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी के रहने वाले 50 वर्षीय उप निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव 4 महीने पहले ही ट्रांसफर होकर बुढाना कोतवाली में आए थे।

कोतवाली के सामने स्थित कॉलोनी में किराए के मकान पर रहने वाले दरोगा रविंद्र कुमार यादव की सोमवार को शाहपुर कस्बे में आयोजित शोभा यात्रा में ड्यूटी लगी हुई थी। शोभा यात्रा संपन्न होने के बाद दरोगा शाहपुर से वापस अपने कमरे पर पहुंच गए थे। मंगलवार की सवेरे जब थाने की मेस का संचालक चैन सिंह खाली टिफिन लेने के लिए दरोगा के कमरे पर पहुंचा तो बार-बार खटखटाने के बावजूद भीतर से दरवाजा नहीं खुला।

मेस संचालक द्वारा दरोगा के मोबाइल फोन पर भी कॉल की गई, लेकिन कई बार किए जाने के बावजूद उनकी कॉल रिसीव नहीं हुई तो मेस संचालक ने कोतवाली पहुंचकर अन्य पुलिस कर्मियों को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मकान की छत की तरफ से कमरे में प्रवेश किया और उप निरीक्षक के कमरे की कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला।

भीतर उप निरीक्षक रविंद्र यादव अपने बेड पर मरे हुए पड़े थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी हिमांशु गौरव एवं कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस द्वारा तहकीकात किए जाने पर पता चला कि मंगलवार की तड़के तकरीबन 4:00 बजे उप निरीक्षक अपने मकान की छत पर टहल रहे थे। माना जा रहा है कि उपनिरीक्षक की मौत दिल का दौरा पडने की वजह से हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top