पियक्कड़ों के लिए वार्निंग- कर ले इकट्ठा कोटा- बंद रहेंगी दारू की....

पियक्कड़ों के लिए वार्निंग- कर ले इकट्ठा कोटा- बंद रहेंगी दारू की....

मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी की ओर मंगलवार को जिले भर की दारू की दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी मल्लप्पा बंगारी की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत लोकसभा चुनाव- 2024 के तहत मंगलवार को होने वाली मतगणना के दौरान जिले भर की शराब की दुकान 4 जून को मतगणना दिवस की वजह से पूरी तरह से बंद रहेंगी।

इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर की ओर से जारी किए गए परिपत्र में जनपद वासियों को सूचित किया गया है कि मतगणना दिवस के मौके पर 4 जून को आबकारी विभाग द्वारा जिले भर के विभिन्न स्थानों पर खोली गई दारु की दुकान बंद रहेंगी। इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर के आदेशों के बाद दारू की दुकानों पर शराब की दुकान बंद रखने के पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top