पानी को लेकर जंग- किसानों ने रोकी बसें- स्कूल, कॉलेज, बाजार बंद

पानी को लेकर जंग- किसानों ने रोकी बसें- स्कूल, कॉलेज, बाजार बंद

नई दिल्ली। पानी की जंग अब रफ्तार पकड़ती जा रही है। तमिलनाडु एवं कर्नाटक के बीच कावेरी नदी के जल के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के चलते किसानों ने आज राजधानी बेंगलुरु में बंद आहूत किया है। स्कूल कॉलेज नहीं खुलने से उन पर ताले लटके हुए हैं। होटल एवं रेस्टोरेंट भी बंद है। सडक पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने तमिलनाडु से आ रही बसों को भी रास्ता जाम करते हुए जहां के तहां रोक दिया है।

मंगलवार को कर्नाटक के किसानों ने कावेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद के बीच राजधानी बेंगलुरु में बंद का आह्वान किया है। किसानों के इस आह्वान के चलते आज राजधानी में स्कूल कॉलेज नहीं खुल सके हैं। होटल और रेस्टोरेंट भी बंद पड़े हुए हैं, जिससे बाजारों में सन्नाटा पसर गया है ।

सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने तमिलनाडु से आने वाली बसों के पहियों की रफ्तार थामकर रख दी है और उनका रास्ता रोककर आवागमन बंद कर दिया है। कावेरी वॉटर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने 13 सितंबर को एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि वह अगले 15 दिनों तक तमिलनाडु को कावेरी नदी से 5000 क्यूसेक पानी छोड़े किसान संगठन और कन्नड़ संस्थाएं तथा विपक्षी पार्टियों इसी का विरोध करने के लिए आज सड़क पर उतर पड़ी है।

तमिलनाडु कर्नाटक बॉर्डर पर बंद के मददेनजर बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है। किसी भी हालात से निपटने के लिए बेंगलुरु में धारा 144 लागू करते हुए एक स्थान पर चार से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top