संसद में ईद के बाद पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक- तैयारियां पूरी

नई दिल्ली। राजधानी में चल रहे मौजूदा बजट सत्र में केंद्र सरकार की ओर से वक्फ संशोधन बिल को पेश किया जा सकता है। 4 अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र में ईद के बाद वक्फ संशोधन बिल को चर्चा के लिए संसद में लाया जाएगा।
चर्चा का केंद्र बने वक्फ संशोधन बिल को ईद के बाद मौजूदा बजट सत्र में केंद्र सरकार की ओर से पेश किया जा सकता है।
मिल रही खबरों के मुताबिक सरकार का कहना है कि 4 अप्रैल तक चलने वाले संसद के मौजूदा बजट सत्र में ईद के बाद वक्फ संशोधन बिल को सदन में चर्चा के लिए लाया जाएगा।
मिल रही खबरों में कहा गया है कि 21 मार्च को लोकसभा में गिलोटिल लाया जाएगा, जिससे बिना चर्चा किए हुए मंत्रालयों की अनुदान मांगों को संसद में पारित किया जा सके। इसके पश्चात वित्त विधेयक सदन में पारित कराया जाएगा।
Next Story
epmty
epmty