वांछित अपराधी अरेस्ट- लाठियां बरामद
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस ने जानलेवा हमले में वांछित अपराधी को दबोचा है। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लाठियां बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित एवं वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कैराना पुलिस द्वारा ग्राम मण्डावर में हुए झगड़े में जानलेवा हमले में वांछित 1 अपराधी को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम मुकरीम उर्फ मुकर्रम पुत्र जिंदा निवासी मण्डावर थाना कैराना जनपद शामली है। घटना में प्रयुक्त लाठियां भी पुलिस ने अपराधी के कब्जे से बरामद की हैं। पुलिस ने अपराधी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 2 जुलाई 2021 को हारून पुत्र असगर निवासी ग्राम मण्डावर थाना कैराना जनपद शामली द्वारा पैसो के लेन-देन के मामले में अभियुक्तगण द्वारा उसके परिवारजन पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किये जाने के सम्बन्ध में थाना कैराना पर तहरीर दाखिल की गयी थी। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम, हैड कांस्टेबल राशिद अली, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, अमित सांगवान, प्रेम शामिल रहे।