एक्शन का इंतजार- आजम के स्कूल व दफ्तर का नोटिस टाइम खत्म
रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के पावरफुल मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा दफ्तर को खाली करने की कार्यवाही के लिए दिए गए नोटिस की अवधि आज समाप्त हो रही है। इस बीच स्कूल का स्टाफ अपने साजो सामान को समेटने में लग गया है।
बृहस्पतिवार को शासन प्रशासन की ओर से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के पावरफुल मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान को तत्कालीन सरकार की ओर से लीज पर दी गई जमीन का आवंटन खत्म कर दिए जाने के बाद जारी किए गए नोटिस की अवधि आज समाप्त हो रही है।
रामपुर पब्लिक स्कूल और समाजवादी पार्टी के दफ्तर को खाली करने के नोटिस की अवधि आज समाप्त होने पर स्कूल का स्टाफ भी अब वहां से सामान समेटने में लग गया है।
जिलाधिकारी ने भवन और जमीन खाली करने के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित कर रखी है। एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता ने बताया है की 2 नवंबर की शाम को रामपुर पब्लिक स्कूल एवं समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर नोटिस चश्मा कराया गया था।
उस आधार पर 9 नवंबर को समय की अवधि पूरी हो रही है, लेकिन जौहर ट्रस्ट ने अभी तक भवन को खाली नहीं किया है। एसडीएम का कहना है कि उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार अब अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बीच जानकारी मिल रही है की रामपुर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अजरा नाज ने आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करते हुए निवेदन किया है कि स्कूल को सत्र पूरा करने का मौका दिया जाए। इस दौरान बीएसए ने उनकी बात उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।