हाईवे पर खड़ी कार में वेगनार ने मारी टक्कर- दो लोग हुए घायल

हाईवे पर खड़ी कार में वेगनार ने मारी टक्कर- दो लोग हुए घायल

गाजियाबाद। नेशनल हाईवे पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार में अचानक खराबी आ गई जिसके चलते सड़क पर खड़ी कार में पीछे से आ रही वैगनार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार को मसूरी थाना प्रभारी अजय चौधरी ने बताया है कि थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल फ्लाईओवर के पास गाजियाबाद से चलकर हापुड़ की तरफ जा रही कार अचानक से चलते हुए बंद हो गई।

खराब होने की वजह से यह गाड़ी नेशनल हाईवे पर खड़ी हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही वैगन आर कार ने गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पीछे वाली वेगनार में सवार ड्राइवर और उसका साथी घायल हो गया, जिन्हें पिलखुवा के रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top