MLA को मिली सजा के बाद रिक्त घोषित खतौली सीट पर इस दिन होगा मतदान

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट के बीजेपी एमएलए विक्रम सैनी को अदालत की ओर से सुनाई गई जा के बाद रिक्त घोषित इस सीट पर चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तिथि भी डिक्लेअर कर दी गई है। खतौली विधानसभा सीट पर आगामी 5 दिसंबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग करेंगे।
मंगलवार को चुनाव आयोग की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव के मतदान की तिथि डिक्लेअर कर दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से रिक्त घोषित की गई खतौली विधानसभा सीट पर कराए जाने वाले उपचुनाव के अंतर्गत को मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे।

चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए चुनाव के कार्यक्रम के मुताबिक आगामी 10 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर दिन बृहस्पतिवार निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच का काम आगामी 18 नवंबर दिन शुक्रवार को किया जाएगा। नामांकन करने वाले उम्मीदवार 21 नवंबर दिन सोमवार तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। आगामी 5 दिसंबर दिन सोमवार को मतदान कराया जाएगा। 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को वर्ष 2013 के दौरान जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल में हुए दंगों के सिलसिले में 2 साल की सजा सुनाई गई है।
बीजेपी विधायक की सदस्यता रदद किये जाने के सिलसिले में राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो सांसद चौधरी जयंत सिंह की ओर से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को चिट्ठी भी भेजी गई थी। जिसे लेकर काफी गहमागहमी हुई थी। रालोद सुप्रीमो की चिट्ठी को लेकर विधायकी से बेदखल किए गए पूर्व बीजेपी एमएलए ने अपनी टिप्पणी में रालोद मुखिया को नासमझ भी बताया था।