LG के फरमान पर स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर के चुनाव की वोटिंग खत्म

LG के फरमान पर स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर के चुनाव की वोटिंग खत्म

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट गवर्नर के निर्देश पर एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के चुनाव की प्र पूरी हो गई है। अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव की मौजूदगी में हुए मतदान का आम आदमी पार्टी ने बहिष्कार करते हुए वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया है।

शुक्रवार को दिल्ली में एमसीडी सदन में एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर के चुनाव के लिए 1:00 आरंभ हुई वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव की मौजूदगी में पूरी हुई वोटिंग प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए मेयर और डिप्टी मेयर की अनुपस्थिति में उन्हें पीठासीन अधिकारी बनाया गया था।

एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के 18 वें सदस्य के चुनाव की वोटिंग के लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन वोटिंग का सिलसिला 1 घंटे के भीतर की खत्म हो गया, क्योंकि मतदान में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद शामिल हुए हैं। जबकि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एलजी के फरमान पर कराए गए मतदान का बहिष्कार किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top