विधान परिषद की 11 सीटों के लिए वोटिंग जारी- अब केवल 4 वोट डलनी बाकी
मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए जारी वोटिंग के अंतर्गत जेल में बंद विधायक समेत 270 MLA अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। समय पूरा होने में थोड़ा वक्त बाकी है। अभी चार विधायकों के वोट डालने को बचे हैं।
शुक्रवार को महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए सवेरे 9:00 बजे से वोटिंग हो रही है। दोपहर 2:00 तक 270 विधायक अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाल चुके हैं। शाम 4:00 बजे तक होने वाली वोटिंग के बाद मतों की गिनती का काम शुरू किया जाएगा।
विधान परिषद की चार सीटों के लिए हो रही वोटिंग में अभी केवल चार विधायक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को बाकी बचे हुए हैं। गोली चलाने के मामले में जेल में बंद विधायक गणपत गायकवाड समेत 270 विधायक अभी तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। विधान परिषद चुनाव में एक उम्मीदवार को जीत हासिल करने के लिए 23 विधायकों के वोट चाहिए।