नगर निगम ग्रेटर के महापौर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

नगर निगम ग्रेटर के महापौर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में नगर निगम ग्रेटर के महापौर उपचुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह दस बजे शुरू हुआ। मतदान के लिए भाजपा एवं कांग्रेस के पार्षदों को बसों के द्वारा मतदान स्थल पर लाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि उपचुनाव में दोनों पार्टियों ने अपने पार्षदों को सेंधमारी से बचाने को लेकर पार्षदों की बाड़ेबंदी की थी और वहां से पार्षदों को सीधा मतदान के लिए लाया जा रहा है। मतदान अपराह्न दो बजे तक होगा और इसके बाद मतगणना होगी और आज ही परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। उपचुनाव में भाजपा की रश्मि सैनी और कांग्रेस उम्मीदवार हेमा सिंघानिया में सीधा मुकाबला है।

150 पार्षदों वाले ग्रेटर नगर निगम में भाजपा के 85, कांग्रेस के 49 एवं 12 निर्दलीय पार्षद है जबकि पूर्व मेयर सौम्या गुर्जर सहित चार पार्षदों को निलंबित कर देने से चार सीट रिक्त है। गुर्जर को एक मामले में महापौर पद से बर्खास्त कर देने के बाद यह उपचुनाव हो रहा है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top