धूप निकलते ही मतदान में आई तेजी- बूथों पर लगी लंबी लाइनें
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव की प्रथम चरण की सीटों में शामिल जनपद मुजफ्फरनगर की सभी 6 विधानसभा सीटों पर धूप निकलने के साथ ही मतदान के काम में तेजी आ गई है। सवेरे के समय घने कोहरे और ठंड की वजह से धीमी रही मतदान की गति ने अब रफ्तार पकड़ ली है।
बृहस्पतिवार को घने कोहरे एवं ठंड के बीच शुरू हुआ मतदान अब धूप निकलने के बाद तेज गति पकड़ गया है। पहले चरण की सीटों में शामिल जनपद मुजफ्फरनगर की सभी 6 विधानसभा सीटों पर सवेरे के समय मतदान की गति धीमी थी। लेकिन जैसे ही सूर्य देवता के दर्शन हुए और वातावरण में धूप पसरी तो मतदाता अपने घरों से बाहर निकलकर अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच गए। जिसके चलते पोलिंग बूथों पर अब लंबी लाइनों का नजारा देखने को मिल रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक शामली में सर्वाधिक वोट डाले गए हैं, जहां अभी तक मतदान का प्रतिशत 41.16 होना बताया जा रहा है। जबकि सबसे कम मतदान गौतमबुद्ध नगर में 30.53 प्रतिशत हुआ है। एक बजे तक शामली में 41.16, मुजफ्फरनगर में 35.73, मेरठ में 34.51, बागपत 38.01, गाजियाबाद 33.40, हापुड़ 39.97, गौतमबुद्धनगर में 30.53, बुलंदशहर में 37.03, अलीगढ़ में 32.07, मथुरा में 36.26 तथा आगरा में 36.93 प्रतिशत मतदान हो गया था।