शादी समारोह में आगंतुकों को फिर थूक लगी रोटी- कारीगर अरेस्ट

शादी समारोह में आगंतुकों को फिर थूक लगी रोटी- कारीगर अरेस्ट

मेरठ। शादी समारोह में आने वाले लोगों को थूक लगी रोटी खिलाने के सिलसिले को जारी रखते हुए कारीगर ने तंदूर में सेंकी जा रही रोटियां को थूककर बनाया। एक-एक करके कारीगर ने जब 10 रोटियां बनाकर तंदूर से निकाल डाली तो मामला उजागर होते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। हरकत में आई पुलिस ने देर रात की गई कार्यवाही में थूक लगाकर रोटी बनाने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

बुधवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि महानगर के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में आयोजित किए गए एक शादी समारोह में थूक लगी रोटी मेहमानों को परोसने का मामला सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति तंदूर में थूक लगाकर रोटी बनाता हुआ नजर आ रहा है। थूक लगी रोटी मेहमानों को खिलाने का वीडियो सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।


एसपी सिटी में बताया है कि शादी समारोह में थूक लगी रोटी बनाकर मेहमानों को खिलाने के मामले में पुलिस ने मुंडाली थाना क्षेत्र के मऊ खास के रहने वाले कारीगर इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार खाने पीने की चीजों में थूक अथवा यूरिन मिलाने वालों के खिलाफ नया कानून ला रही है। इसमें 10 साल तक की सजा हो सकती है।

इसके बावजूद शादी समारोह अथवा अन्य मौके पर तथा होटल रेस्टोरेंट में थूक लगी रोटी लोगों को खिलाने का सिलसिला चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top