क्षत्रिय संगठनों का राजधानी में उग्र प्रदर्शन- पुलिस के साथ झड़प...

क्षत्रिय संगठनों का राजधानी में उग्र प्रदर्शन- पुलिस के साथ झड़प...

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर एकजुट हुए क्षत्रिय संगठनों ने राजधानी पहुंचकर प्रदर्शन किया है, जिसने उग्र रूप धारण कर लिया। मुख्यमंत्री के आवास की तरफ जा रहे लोगों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उनकी पुलिस के साथ तीखी झड़प हुई।


मंगलवार को क्षत्रिय समाज की अगुवाई करने वाले संगठनों से जुड़े लोग राजधानी के 1090 चौराहे पर जमा हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे लोगों को जब पुलिस में रोकने का प्रयास किया तो वह बेरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई है।

36 क्षत्रिय संगठनों से जुड़े लोगों में महिलाएं भी शामिल है जो तलवार लेकर प्रदर्शन करने के लिए राजधानी पहुंची है।


मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने से रोके जाने पर प्रदर्शन में शामिल लोग पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए और जय भवानी जय भवानी के नारे लगाते हुए बीच सड़क पर ही बैठ गए।

प्रदर्शन कर रहे लोग सरकार से राणा सांगा के खिलाफ बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड कर रहे हैं।

क्षत्रिय संगठनों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए हजरतगंज में गांधी प्रतिमा तक भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top