आपत्तिजनक मैसेज को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प- इंटरनेट बंद

आपत्तिजनक मैसेज को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प- इंटरनेट बंद

कोलकाता। कार्तिक पूजा पंडाल के पास लगे डिजिटल बोर्ड पर आपत्तिजनक मैसेज के प्रसारण को लेकर दो गुट आमने सामने आ गए। जिसके चलते दोनों के बीच हिंसक झड़क हो गई। इस झगड़े में घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालातों को काबू में करने के लिए पुलिस ने इलाके में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रविवार की देर रात दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के चलते दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए हैं। एक दूसरे के ऊपर प्रहार किए जाने से मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर प्रहार किये। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हिंसा पर उतारू लोगों को शांत किया।

पुलिस ने इलाके में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है। हिंसा की इस वारदात के सिलसिले में 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस के मुताबिक हिंसा की यह घटना कार्तिक पूजा पंडाल के पास लगे एक डिजिटल बोर्ड पर आपत्तिजनक मैसेज के प्रसारण के बाद हुई है।

इसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है। सोमवार की सवेरे स्थिति को पुलिस ने पूरी तरह से अपने काबू में कर लिया है। तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए कुछ इलाकों में धारा 163 भी लगाई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top