रामनवमी पर हिंसा- शोभा यात्रा के बीच बम ब्लास्ट- की गई आगजनी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भीतर रामनवमी के मौके पर दो स्थानों पर किए गए हिंसा के नंगे नाच के तहत मस्जिद के पास से शोभा यात्रा के निकलने के दौरान बम फोड़ा गया। दो समुदाय के बीच हुई संघर्ष की वारदातों में तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जनपद के बेलडांगा शहर में रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने के दौरान मस्जिद के पास से शोभा यात्रा के निकलते समय दो समुदाय के संघर्ष हो गया। इस दौरान बम फोड़े जाने की जानकारी भी मिल रही है।
उधर मेदनीपुर के इगरा में भी दो समुदाय के बीच झड़प के बाद बड़े पैमाने पर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। दो स्थानों पर हुई हिंसा की वारदात में अभी तक तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है।
जख्मी होने वालों में एक नाबालिग और एक महिला के अलावा कुछ पुलिस कर्मी भी शामिल है। बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी पार्टी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने हिंसा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए एक बड़ा कलंक है। क्योंकि वह एक बार फिर से बतौर मुख्यमंत्री रामनवमी की शोभा यात्रा की सुरक्षा करने में विफल रही है।