पीएफआई का प्रदर्शन में हिंसा का तांडव-बमों से हमला, वाहनों में तोडफोड

पीएफआई का प्रदर्शन में हिंसा का तांडव-बमों से हमला, वाहनों में तोडफोड

नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से बीते दिन हुई छापामार कार्यवाही के विरोध में बुलाए गए बंद के दौरान हिंसा का नंगा नाच हुआ है। राज्य के कई स्थानों पर हिंसा भड़कने के चलते राज्य परिवहन निगम की बसों पर पथराव किया गया है। दुकानों एवं वाहनों को पथराव के चलते क्षति पहुंचाई गई है। मामला बढ़ता देख उच्च न्यायालय ने राज्य में हुई हिंसा का स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस को सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से केरल में आहूत की गई दिनभर की हड़ताल के बीच राज्य के कई स्थानों पर हिंसा की घटनाएं बड़ी संख्या में हुई है। सड़क पर हड़ताल के लिए उतरे हुड़दंगियों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में तकरीबन 70 सरकारी बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। कई स्थानों पर बमबारी करते हुए आरएसएस के दफ्तर पर भी बदमाशों द्वारा हमला किया गया है।

कन्नूर में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के अंतर्गत पीएफआई के एक कार्यकर्ता को जिंदा बम के साथ गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के सिलसिले में 200 से अधिक पीएफआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हिंसा के दौरान कुछ स्थानों पर एंबुलेंस के ऊपर भी पथराव किए जाने की जानकारी मिल रही है। हिंसा की वारदात में बसों में सवार दर्जन भर यात्री और आधा दर्जन चालक भी घायल हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top