फिर भड़की हिंसा- जलाया मंत्री का घर- गोली लगने से 1 मरा- लगा कर्फ्यू
नई दिल्ली। हिंसा की घटनाओं पर अभी विराम लगता नहीं दिख रहा है। 3 मई को शुरू हुई हिंसा को 21 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन एक बार फिर से भड़की हिंसा के चलते मणिपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दंगाइयों ने राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री के घर पर हमला करते हुए उनके आवास को आग के हवाले कर दिया है। हिंसा की घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
बृहस्पतिवार को भी मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने के खिलाफ 3 मई को शुरू हुई हिंसा को 21 दिन गुजर चुके हैं। कई दिनों बाद दी गई कर्फ्यू में ढील के बाद जब एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी तो इलाके में दोबारा से कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोविंदास कोंथोईजम के घर पर हमला करते हुए दंगाइयों ने उनके मकान को आग के हवाले कर दिया है। विष्णुपुर जिले के त्रौंगलाओबी गांव में हुई हिंसा में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक गुवाहाटी पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इन दिनों अमित शाह मणिपुर के दौरे पर हैं। बिशनपुर, पश्चिमी इंफाल एवं पूर्वी इंफाल जनपदों में कर्फ्यू में जो दी ढील दी गई थी उसे प्रशासन द्वारा वापस ले लिया गया है। विष्णुपुर में हुई हिंसा के बाद सड़क पर उतरे लोगों ने जमकर हिंसा का नंगा नाच किया। राहत शिविरों से निकल कर भारी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों को गोलियां चलानी पड़ी है।